सागर-एडिना कॉलेज में सिक्योरिटी गार्ड की मौ-त! इलाज की जगह तमाशबीन बना रहा कॉलेज प्रशासन !
सागर की एडिना कॉलेज में पदस्थ मुख्य सुरक्षा गार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में जान चले जाने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान नवीन आठ्या के रूप में हुई है, जो कॉलेज में कई वर्षों से सेवा दे रहे थे। परिजनों ने कॉलेज प्रबंधन पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है और न्याय की मांग की है। परिवार के अनुसार, दो दिन पहले ड्यूटी के दौरान नवीन को अचानक सीने में तेज़ दर्द हुआ। वह कुर्सी से गिर पड़े और दर्द से कराहते रहे। लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि कॉलेज प्रबंधन उन्हें अस्पताल ले जाने के बजाय तमाशबीन बना रहा।
नवीन ने किसी तरह खुद को संभालते हुए अपने रिश्तेदार को फोन किया। जब तक परिजन कॉलेज पहुंचे और उन्हें भाग्योदय अस्पताल लेकर गए, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों का साफ कहना है कि यदि समय पर इलाज मिला होता, तो उनकी जान बचाई जा सकती थी। इस घटना ने न सिर्फ परिवार को सदमे में डाला है, बल्कि कॉलेज प्रशासन की संवेदनहीनता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। नवीन आठ्या परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे। उनकी दो छोटी बेटियाँ हैं, जिनकी ज़िम्मेदारी अब अधर में लटक गई है।
मोतीनगर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी ।परिजनों ने मांग की है कि कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही का मामला दर्ज किया जाए और परिवार को मुआवजा दिया जाए।