Sagar- बंद कर दो ये स्कूल... इसके नीचे नागलोक! रोज निकल रहे कोबरा,
सागर के देवरी की कन्या हायर सेकंडरी स्कूल में कोबरा सांपों का आतंक है। आए दिन सांप स्कूल में निकल रहे हैं, जिससे छात्राओं के साथ ही स्कूल का स्टाफ भी दहशत में है। लगातार निकल रहे सांपों को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने 5 क्लास रूमों को सुरक्षा के लिहाज से बंद कराया है। उनकी निगरानी की जा रही है। विशेष रूप से कक्ष क्रमांक 4 और 5 से सर्वाधिक सांपों के निकलने के बाद, प्रबंधन ने अब इन कक्षाओं के फर्श की खुदाई कर कांक्रीट कराने का निर्णय लिया है। ताकि सांपों को निकलना बंद हो सके।
पिछले पंद्रह दिनों में लगभग 25 कोबरा सांप स्कूल की कक्षाओं में दिखाई दिए हैं, जिससे 1100 छात्राओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं खड़ी हो गई हैं। स्थिति इतनी विकट हो गई है कि स्कूल प्रबंधन को पांच कक्षाओं को पूरी तरह से बंद करना पड़ा है और छात्राओं को स्कूल परिसर की दहलान में पढ़ाई करनी पड़ रही है। स्कूल के आसपास कीटनाशकों का छिड़काव और सुरक्षा के अन्य उपायों के बावजूद, नाग-नागिन का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है।
काेबरा सांप के निकलने से स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाएं भी डरे सहमे रहते हैं। हाल ही में शनिवार को फिर स्कूल के कक्ष नंबर 2 में कोबरा प्रजाति के दो सांप निकले। हालाकि यह बच्चे थे, जिन्हें स्नेक कैचर राजकुमार पंडा की मदद से पकड़ा गया है