इंदौर में हेलमेट वाली रील युवक को पड़ी महंगी, पुलिस ने दी अनोखी सजा ! |SAGAR TV NEWS|
इंदौर में 1 अगस्त से हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। नियम इतना सख्त है कि पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के पेट्रोल भी नहीं मिल रहा। इस नई व्यवस्था को लेकर एक युवक ने इसका भी जुगाड़ निकाल लिया!
युवक का नाम है रोहित मोदी, जिसने पेट्रोल पंप के बाहर एक पोस्टर लगा दिया – “₹10 में हेलमेट किराए पर मिलेगा!” साथ ही उसने इस जुगाड़ू आइडिया की एक मजेदार रील भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी, जो देखते ही देखते वायरल हो गई।
लेकिन वायरल होने का नतीजा कुछ और ही निकला। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए रोहित को थाने बुलवाया और उसे दी गई एक अनोखी सजा – अब रोहित को 15 दिनों तक ट्रैफिक अवेयरनेस यानि यातायात जागरूकता के लिए काम करना होगा और इसकी जानकारी वह अपने सोशल मीडिया पर भी साझा करेगा।
एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया,ने बताया हमारी मंशा किसी को सजा देने की नहीं, बल्कि जागरूक करने की है। रोहित अब हमारे साथ मिलकर हेलमेट के महत्व को लोगों तक पहुंचाएगा।
पुलिस की समझाइश के बाद रोहित ने अपनी गलती मानी और सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी। ये मामला बता गया कि सोशल मीडिया पर वायरल होने से पहले सोच लें – कहीं ये ‘वायरल आपके लिए महंगा’ ना पड़ जाए!