Sagar- गांव की बेटी बनी DSP, पिता के साथ ऑफिस पहुँचकर ली पहली पोस्टिंग |SAGAR TV NEWS|
एमपीपीएससी परीक्षा पास करने वाली अंशिका वैद्य का डीएसपी के पद पर सलेक्शन हुआ और उन्हें पहली पोस्टिंग सागर पुलिस हेडक्वार्टर पर प्रोविजनल डीएसपी के रूप में मिली है, जहां से अंशिका पुलिस की कार्य प्रणाली को सीखने की शुरुआत करेंगी. अंशिका अपने पिता के साथ पहली जॉइनिंग लेने पहुंची थीं. इस दौरान वह काफी खुश नजर आईं. बुंदेलखंड के सबसे छोटे और पिछड़े जिलों में शुमार टीकमगढ़ की अंशिका वैद्य ने एमपीपीएससी परीक्षा 2022 में यह सफलता हासिल की जिसका रिजल्ट जनवरी में आया था उन्होंने साल 2019 से एमपीपीएससी की तैयारी शुरू की थी.
DSP अंशिका वैद्य ने कहा, यह मेरा थर्ड अटेम्प्ट था. फर्स्ट अटेम्प्ट में एग्जाम क्लियर नहीं हुआ था लेकिन मैंने हिम्मत नहीं हारी. मोटिवेटेड रही और एक सपना था सिविल सर्विसेज में जाने का, इसलिए जो कमियां थीं, उनपर काम किया. और ज्यादा मेहनत की और खुद के ऊपर विश्वास था, इसलिए दूसरे लोगों से भी यही कहूंगी कि अपने ऊपर विश्वास बनाए रखें. धीरे-धीरे हर एक स्टेप बढ़ें, जो कमियां होती है उन पर अधिक मेहनत करें तो आपको सफलता जरूर मिलेगी.