लव मैरिज करने वाले दो प्रेमी को भाई-बहन बताकर पंचायत ने समाज से किया बहिष्कार !
लव मैरिज करने वाले दो प्रेमी जोड़ों को समाज ने भाई-बहन बताकर उनका सामाजिक बहिष्कार कर दिया। इस अपमान और मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर दोनों जोड़े अपने एक बुजुर्ग परिजन के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और न्याय की गुहार लगाकर सुरक्षा की मांग की। ये हैरान करने वाला मामला मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से सामने आया है।
जिले के गुनौर में आरती चतुर्वेदी से शेषबिहारी मिश्रा ने और प्रिंशी चनपुरिया से सच्चिदानंद तिवारी ने कुछ महीने पहले प्रेम विवाह किया था।
युवकों ने अपनी ही जाति की युवतियों से शादी की, लेकिन आरोप है इसके बाद समाज के कुछ लोगों ने उन्हें बदनाम करने का अभियान चला दिया। 23 जुलाई 2025 को बालाजी सरकार प्रांगण में एक पंचायत बुलाई गई, जिसमें इन जोड़ों को रिश्ते में भाई-बहन बताकर जनता के सामने बदनाम किया गया और परिवारों का सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया।
दोनों जोड़ों ने पुलिस अधीक्षक को एक लिखित आवेदन सौंपा और बताया कि वे सभी बालिग हैं और समझदारी से निर्णय लेकर शादी कि है। समाज के कुछ कथित ठेकेदार अफवाह फैलाकर उनके परिवार की सामाजिक और राजनीतिक छवि धूमिल कर रहे हैं।
इन प्रेमियों ने अपने साथ हुए व्यवहार के वीडियो सबूत के तौर पर पुलिस को सौंपे हैं और मांग की है कि दोषियों पर कानूनी कार्यवाही की जाए। वहीं पुलिस अधीक्षक ने निष्पक्ष जांच और उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।