सागर- बांदरी के सेवन गांव में चोरों ने दो घरों में की बड़ी चोरी, लाखों की संपत्ति ले उड़े चोर
सागर जिले के बांदरी थाना क्षेत्र के ग्राम सेवन में चोरों के हौसले बुलंद नजर आए। बीती रात गांव में दो अलग-अलग घरों को निशाना बनाकर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। जानकारी के अनुसार, चोरों ने रमेश यादव पिता नारायणसिंह यादव और प्रीतम अहिरवार पिता जयसिंह अहिरवार के घरों में सेंध लगाई। चोर घर के भीतर रखी लोहे की पेटी उठा ले गए, जिसे खेत में फेंक दिया गया। पेटी को तोड़कर उसमें से नगदी और जेवरात निकालकर फरार हो गए। पहले रमेश यादव के घर से 35 की हजार नगद सहित सोने चांदी के जेवरात पर हाथ साफ किया। वहीं दूसरे प्रीतम अहिरवार के घर से करीब 1.5 लाख नगद नगद सहित सोने चांदी के जेवरात पर हाथ साफ किया ,ग्रामीणों का कहना है कि चोरों ने लगभग दो से तीन लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया।
रमेश यादव का कहना है कि हम सो रहे थे, तभी रात में चोर घुस आए। सुबह उठकर देखा तो पेटी गायब थी, बाद में खेत में पड़ी मिली। उसमें से नगदी और जेवर सब गायब थे। बहुत बड़ा नुकसान हो गया। वारदात की सूचना पर बांदरी पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल चोरों का कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है, जिससे गांव में डर का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़ा जाए और सख्त कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों की अपील कि गांव में रात्रि गश्त बढ़ाई जाए, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जाए, सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता किए जाएं, इस वारदात के बाद ग्रामीण डरे हुए हैं और जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।