सागर-नदी में आई बाढ़, खेत में फंसे बुजुर्ग दंपती को 7 घंटे की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ ने बचाया
सागर जिले के देवरी विकासखंड अंतर्गत बिजौरा नदी में लगातार बारिश के चलते अचानक बाढ़ आ गई। नदी का पानी तेजी से मड़वा गांव में घुस गया, जिससे खेतों और आसपास के इलाकों में जलभराव हो गया। इसी बीच खेत में बने एक छोटे से मकान में रह रहे बुजुर्ग दंपती बद्री पिता बैजनाथ चढ़ार (66 वर्ष) और उनकी पत्नी प्रवेश रानी (60 वर्ष) चारों तरफ से पानी से घिर गए। बाढ़ का पानी इतना तेज था कि वे बाहर निकलने की कोशिश भी नहीं कर सके। मंगलवार रात से ही हालात बिगड़ने लगे। पानी का स्तर लगातार बढ़ता गया और देखते ही देखते मकान पूरी तरह जल से घिर गया। आसपास के ग्रामीणों ने जैसे ही स्थिति की गंभीरता देखी, तुरंत नायब तहसीलदार आरके चौधरी को सूचना दी।
सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर रवाना किया गया। टीम जैसे ही घटनास्थल पर पहुंची, तो चारों ओर से तेज बहाव के साथ उफनती हुई नदी, घने खेत और झाड़ियां दिखाई दीं। हालात जोखिम भरे थे, मगर टीम ने हिम्मत नहीं हारी। रेस्क्यू ऑपरेशन की सबसे बड़ी चुनौती थी खेतों में भरा पानी, कीचड़ और झाड़ियों से रास्ता बनाना। टीम ने करीब 7 घंटे तक लगातार मशक्कत की और धीरे-धीरे बुजुर्ग दंपती तक पहुंची। तेज बहाव के कारण हर कदम संभलकर रखना पड़ रहा था, लेकिन आखिरकार टीम ने दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला।
बुजुर्ग दंपती को निकालकर उन्हें उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया। नायब तहसीलदार आरके चौधरी ने बताया कि प्रशासन की टीम लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है। ज़रूरत पड़ने पर फिर से मदद के लिए तैयार हैं। देवरी विकासखंड समेत सागर जिले में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर भारी बारिश हो रही है। बिजौरा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने से न सिर्फ खेतों में पानी भर गया, बल्कि कई ग्रामीण रास्ते भी अवरुद्ध हो गए। स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम का ये रेस्क्यू ऑपरेशन ग्रामीणों के लिए राहत की उम्मीद बनकर सामने आया है।