बारिश से स्कूलों और घरों में पानी, फसलें तबाह, कोलारस विधानसभा क्षेत्र में आफत की बारिश
पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। खेतों, सड़कों और गांवों में पानी भर गया है, जिससे कई जगह हालात बाढ़ जैसे बन गए हैं।एमपी के शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र में बदरवास स्थित संदीपनी उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कमरों में बारिश का पानी भर गया। स्कूल स्टाफ और शिक्षकों ने बच्चों को कंधों पर बिठाकर किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला। बच्चों और अभिभावकों के बीच इस दौरान डर और अफरा-तफरी का माहौल रहा।
ग्राम बहादुरा में ध्रुव सिंह यादव के निजी तालाब के दो जगह से टूटने के कारण आसपास के खेतों में पानी फैल गया, जिससे गरीब मजदूर और किसानों के कई कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गए। झंडी और बहादुरा गांव में कई घरों में पानी घुस जाने से जान-माल का भी नुकसान हुआ है। लगातार हो रही तेज बारिश के चलते खेतों में पानी भर गया है, जिससे खड़ी फसलें डूब गई हैं।
इससे किसानों को भारी नुकसान होने की आशंका है। खेत और सड़कें पानी में एक जैसे नजर आ रहे हैं, जिससे आवागमन भी मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर बारिश का दौर यूं ही चलता रहा तो हालात और भी बिगड़ सकते हैं। प्रशासन से राहत और सहायता की मांग की जा रही है, ताकि प्रभावित परिवारों को जल्द मदद पहुंच सके।