सागर जिले के खुरई रेलवे स्टेशन पर एक विशेष दृश्य देखने को मिला जब खुरई, बीना मालथोन बांदरी और राहतगढ़ ब्लॉक से करीब 150 श्रद्धालुओं का जत्था बूढ़ा अमरनाथ की यात्रा के लिए जबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन से रवाना हुआ। बीती रात से जारी तेज बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। यात्रा के जिला प्रभारी बैजनाथ पटेल ने बताया कि यह धार्मिक यात्रा साल 2013 में खुरई के मात्र चार श्रद्धालुओं से शुरू हुई थी। धीरे-धीरे श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती गई और इस बार यह संख्या 150 तक पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि पहले लोग सुरक्षा कारणों से अमरनाथ जाने में हिचकिचाते थे लेकिन जागरूकता बढ़ने के बाद अब बड़ी संख्या में लोग इस यात्रा से जुड़ चुके हैं।
सोमवार रात से ही लगातार बारिश हो रही है। लोगों को उम्मीद थी कि बारिश के कारण कम लोग ही यात्रा पर जाएंगे, लेकिन बारिश भी भक्तों की आस्था और उत्साह को नहीं रोक पाई। स्टेशन पर श्रद्धालुओं का पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया। ‘बम-बम भोले’ के गगनभेदी जयकारों से पूरा स्टेशन गूंज उठा। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के तत्वावधान में हर वर्ष जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में स्थित प्राचीन और पावन बूढ़ा अमरनाथ यात्रा का आयोजन होता है। इस बार भी खुरई रेलवे स्टेशन पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं का जोरदार स्वागत किया।
बैजनाथ पटेल ने बताया कि इस यात्रा के दौरान श्रद्धालु सिर्फ बूढ़ा अमरनाथ ही नहीं, बल्कि शिवखोड़ी और वैष्णो देवी जैसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के दर्शन भी करेंगे। यह यात्रा श्रद्धालुओं के लिए एक अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव बनती है। “2013 में सिर्फ चार लोगों से यात्रा की शुरुआत की थी। आज देखिए, 150 श्रद्धालुओं का जत्था जा रहा है। पहले लोग डरते थे, लेकिन हमने समझाया और आज इतनी बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं। यह सिर्फ यात्रा नहीं, श्रद्धा का प्रमाण है।” खुरई रेलवे स्टेशन पर उमड़ा श्रद्धालुओं का उत्साह यह साबित करता है कि सच्ची आस्था और भक्ति को कोई बाधा नहीं रोक सकती। बारिश भी नहीं, लंबा सफर भी नहीं – सब कुछ फीका पड़ जाता है जब दिल में भोलेनाथ के दर्शन की ललक हो।
मनोज बाधवानी






सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.