सड़कों पर दिखे दो मगरमच्छ, लोगों में दहशत, जाली होने के बावजूद नाले से निकलकर सड़क पर टहले
शहर के सिद्धेश्वर मंदिर मार्ग स्थित बर्फ फैक्ट्री के पास रविवार रात का नजारा लोगों के लिए हैरान करने वाला रहा। यहां नाले पर बनी पुलिया से दो मगरमच्छ निकलकर सड़क पर टहलते नजर आए। राहगीरों में से किसी ने इस नजारे का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। एमपी के शिवपुरी के नगर पालिका द्वारा सुरक्षा के लिए पुलिया पर लोहे की जालियां लगाई गई थीं, बावजूद इसके मगरमच्छ जालियों के बीच से निकल आए और सड़क तक पहुंच गए।
जानकारी के अनुसार, बारिश के मौसम में नालों में तेज बहाव आ जाता है। ये नाले करबला क्षेत्र होते हुए सांख्य सागर झील से जुड़े हुए हैं, जहां सैकड़ों मगरमच्छ रहते हैं। पहले मगरमच्छ सिर्फ नालों में ही दिखाई देते थे, लेकिन अब सीधे सड़कों पर घूमते देखे जा रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों की चिंता और दहशत बढ़ गई है। घटना रात के वक्त की है, जब सड़कें सुनसान रहती हैं। ऐसे में किसी राहगीर या वाहन सवार के लिए खतरा और भी बढ़ जाता है। वीडियो सामने आने के बाद इलाके के रहवासियों में डर का माहौल है और लोगों ने प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग की है।