Sagar - अस्पताल की ऑपरेशन थिएटर में घुसा 6 फीट लंबा सांप देखते ही मची खलबली
सागर की जिला अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया, जब ऑपरेशन थिएटर में अचानक 6 फीट लंबा सांप दिखाई दिया, जैसे ही सांप दिखाई दिया तो ऑपरेशन थिएटर को बंद कर दिया गया और फिर स्नेक कैचर को बुलाया जिन्होंने 10 मिनट की मेहनत के बाद पकड़ लिया इसके बाद यहां के डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ ने राहत की सांस ली
मिली जानकारी के अनुसार यह घोड़ा पछाड़ प्रजाति का सांप है जो पिछले तीन दिन से अस्पताल के अलग-अलग वार्ड में दिखाई दे रहा था और इसको पकड़ने के लिए सर्प मित्र भी गए थे लेकिन यह चकमा देकर भाग जाता था आज जब ऑपरेशन थिएटर में देखा तो कर्मचारियों ने अस्पताल के आरएमओ अभिषेक ठाकुर को सूचना दी उन्होंने सर्प मित्र अकील बाबा को बुलाया गया जिन्होंने इसको पकड़ा, बाबा बताते हैं कि इस समय बारिश हो रही है अस्पताल के पीछे खेत लगे हुए हैं बिल में पानी भर गया है या सांप भूखे हैं तो चूहे खाने के चक्कर में अस्पताल में आ गया होगा 2 दिन पहले भी इसे पकड़ने के लिए आए थे लेकिन यह है उसे समय भाग गया था