
सागर-राहतगढ़ के लिए विकास का ऐतिहासिक दिन रहा, जब मध्यप्रदेश शासन के केबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने नगर में करीब 25 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन कर नगरवासियों को एक साथ कई सौगातें दीं।
कार्यक्रम में मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार छोटे-बड़े शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए कटिबद्ध है और राहतगढ़ इसका बड़ा उदाहरण है। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्यों की घोषणा करते हुए नगर को आगे बढ़ाने का भरोसा भी दिलाया।
स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी
50 लाख रुपये लागत की ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का सिविल अस्पताल में लोकार्पण।
26 लाख रुपये लागत की संजीवनी हॉस्पिटल बिल्डिंग वार्ड क्रमांक 7 में बनकर तैयार।
इसके साथ ही 8 करोड़ रुपये लागत की दो अनुसूचित जाति बालक छात्रावास भवनों का लोकार्पण किया गया, जो शिक्षा और सामाजिक उत्थान में अहम भूमिका निभाएंगे।

खेल और युवाओं के लिए सौगात
70 लाख रुपये लागत का मल्टी पर्पज इंडोर हॉल राहतगढ़ स्टेडियम में।
युवाओं के लिए 25 लाख रुपये लागत की आधुनिक जिम।
साथ ही फिल्टर प्लांट से किले तक सीसी रोड के निर्माण की घोषणा, जिससे नगर के लोगों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी।
हरियाली और पर्यावरण को बढ़ावा
36 लाख रुपये लागत का पार्क वार्ड नंबर 7 में।
यह पार्क न केवल नगर को सुंदर बनाएगा बल्कि नागरिकों को स्वस्थ वातावरण भी देगा।

अन्य विकास कार्य
5 लाख रुपये लागत की प्रजापति समाज धर्मशाला का लोकार्पण, जिससे समाज के लोगों को सामाजिक आयोजनों में सुविधा होगी।
साढ़े आठ करोड़ रुपये लागत का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट कालेज के पास, जिससे नगर की स्वच्छता व्यवस्था और पर्यावरण सुरक्षा को बल मिलेगा।
संबोधन और कार्यक्रम
मंत्री श्री राजपूत ने मधुवन मैरिज गार्डन में प्रजापति समाज के विशेष कार्यक्रम में भी शिरकत की, जहां उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री धर्मवीर प्रजापति भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के बाद उन्होंने बस स्टैंड पर आयोजित सभा को भी संबोधित किया और कहा कि “विकास ही हमारी प्राथमिकता है, और राहतगढ़ को आगे भी कई सौगातें मिलती रहेंगी।”
नव संकल्प और उम्मीद
इन विकास कार्यों से राहतगढ़ में स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, पर्यावरण और बुनियादी ढांचे को नई दिशा मिलेगी। मंत्री श्री राजपूत की घोषणाओं से नगरवासियों में उत्साह और उम्मीद की लहर दिखाई दी।
राहतगढ़ से धर्मेंद्र सिंह राजपूत की रिपोर्ट






सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.