पूर्व BJP विधायक केपी त्रिपाठी ने लेडी सीएसपी रितु उपाध्याय से मांगी माफी ! Video
ये है रीवा में पूर्व भाजपा विधायक केपी त्रिपाठी जिन्होंने लेडी सीएसपी रितु उपाध्याय को "असंवेदनशील औरत" कहने के बाद उन्होंने माफी मांगी है। रविवार को उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि उनके शब्द गलत थे और वह इसके लिए दुखी हैं। उन्होंने सीएसपी को अपनी छोटी बहन जैसा बताया और सार्वजनिक तौर पर खेद जताया।
बता दें, एक युवक ने कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा पर थर्ड डिग्री टॉर्चर का आरोप लगाया था। आरोप है की जब युवक की चोरहटा थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई तो शुक्रवार को पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी अपने समर्थको के साथ थाने पहुंचे जहाँ ये ये कहा सुनी हुई।
इस मामले का वीडियो सामने आने के बाद पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी को अपने बर्ताव पर पछतावा हुआ जिसके बाद उन्होंने वीडियो जारी कर माफी मांग ली है।