Sagar- नदी में अचानक सैलाब आने से टापू पर फसा बुजुर्ग, SDRF ने रेस्क्यू कर बचाया
सागर जिले के रहली से निकली सुनार नदी में अचानक बारिश का पानी बढ़ गया, जिससे नदी के बीचों बीच मछली पकड़ रहे, बुजुर्ग पानी में फस गया, जैसे ही गांव वालों ने इसको बीच नदी में एक टापू पर फंसा हुआ देखा तो इसकी सूचना रहली थाने में दी जिसके बाद अनुविभागीय पुलिस अधिकारी प्रकाश मिश्रा तहसीलदार मौके पर पहुंचे और सागर से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया और बुजुर्ग को नदी से बाहर निकल गया,
नन्हे भाई आदिवासी दोपहर के समय नदी में मछली पकड़ने के लिए गया था मछली पकड़ रहा था इसी दौरान अचानक नदी में पानी बढ़ गया और वह नदी के बीच टापू पर फंस गया इसके बाद प्रशासन के अधिकारियों के पहुंचे और बुजुर्ग को बाहर निकल गया है