दमोह में दबंगों के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, सरकारी रास्ते से अतिक्रमण हटवाया |SAGAR TV NEWS|
दमोह में दबंगों के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा उस वक़्त फूट गया जब इन दबंगो के कब्जे के कारण आम रास्ते पर उन्हें आवाजाही में परेशानी का सामना करना पढ़ गया। दरअसल जिले के उमरओ ग्राम पंचायत में उस वक्त हंगामे जैसे हालात बन गए, जब ग्रामीणों ने दबंगों के अतिक्रमण के खिलाफ सड़क पर उतरकर विरोध जताया। सरकारी रास्ते पर कब्जे के कारण आवाजाही में हो रही दिक्कतों से परेशान ग्रामीणों ने पथरिया-सागर मार्ग पर चक्का जाम कर दिया।
ग्रामीणों का कहना था कि कुछ दबंगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रास्ता बंद कर दिया है। कई बार प्रशासन को ज्ञापन देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। मजबूर होकर गांव वालों ने विरोध का रास्ता चुना।
सूचना मिलते ही तहसीलदार बृंदेश पांडे मौके पर पहुंचे और तत्काल कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटवाया। तहसीलदार ने दबंगों को सख्त हिदायत दी और रास्ता खुलवाकर आवागमन सामान्य करवाया।
अतिक्रमण हटते ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और प्रशासन की कार्रवाई का स्वागत किया। तहसीलदार पांडे ने कहा कि प्रशासन हर स्थिति में ग्रामीणों के साथ है और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर किया जाएगा।