Sagar - सुरखी में सड़कों पर उतरी कांग्रेस, मुख्यमंत्री से कर दी यह बड़ी मांग
सागर जिले के जैसीनगर में लंबे समय बाद कॉग्रेस पार्टी का कोई प्रदर्शन देखने को मिला। सुरखी से 2023 में कॉग्रेस प्रत्याशी रहे नीरज शर्मा के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर नगर में रैली निकाली गई और फिर कुछ मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को मांग पत्र सौंपा गया है। मांग पत्र के माध्यम से मांग की गई है कि वर्तमान समय में किसान डीएपी और यूरिया खाद को लेकर बहुत परेशान चल रहा है,
इसलिए जल्द से जल्द पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध कराए जाएं। इसके अलावा भारी बारिश की वजह से जो फसलें नष्ट हो गई हैं, उनका सर्वे कराकर क्षतिपूर्ति राशि दी जाए। इसके साथ ही शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मकानों और कुओं को भी नुकसान पहुंचा है, इसलिए उनका निरीक्षण कर उन्हें भी क्षतिपूर्ति राशि प्रदान की जाए। साथ ही मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत हुए विवाहों की राशि अब तक दुल्हनों को नहीं मिली है, इसलिए जल्द से जल्द दुल्हनों के खाते में राशि भेजी जाए।
दरअसल, नीरज शर्मा के नेतृत्व में ब्लॉक कॉग्रेस कमेटी जैसीनगर और बिलाड़ा के कॉग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता शुक्रवार को जैसीनगर बस स्टैंड पर इकट्ठा हुए। नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया और वहां से ढोल-नगाड़ों के साथ रैली निकालते हुए, नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे थे, जहां पर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया।