Sagar- मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालत, नदियाँ उफान पर, कई रास्ते बंद
सागर जिले के बीना में मूसलधार होने से पूरे नगर में बाढ़ जैसे हालात हो गए, रेलवे स्टेशन परिसर समेत कई वार्डों और गांवों में जलभराव के हालात हो गए है। रेलवे स्टेशन के तीनों प्लेटफॉर्म की पटरियां पानी में डूब गई हैं। बीना-झांसी रेल मार्ग पर वाशिंग यार्ड के सामने पानी भर गया है। जल निकासी की सही व्यवस्था न होने से रेल पटरियों पर पानी जमा है। प्रताप वार्ड, नानक वार्ड और खिरिया वार्ड में हालात सबसे खराब है।
इन इलाकों में घरों के अंदर पानी घुस गया है। ग्रामीण क्षेत्र में विल्धव, आगासौद, बिल्धई बुजुर्ग, पीपरखेड़ी, नौगांव, कंजिया और भानगढ़ समेत डेढ़ दर्जन गांवों में पानी भर गया है। भानगढ़, मुंगावली, खिमलासा, देहरी रोड और कुरवाई रोड पर जलभराव के कारण यातायात बंद है। मोतीचूर नदी का पानी कटरा मंदिर और आसपास के घरों तक पहुंच गया है। सिलार नदी के कारण पड़रिया का रास्ता तीन दिन से बंद है।