पैरोल पर बाहर आया कैदी के साथ हुई अनहोनी, कार से युवती के साथ शिवपुरी से ग्वालियर लौटते वक़्त घटना
पिता की हत्या के मामले में जेल में बंद कैदी को पैरोल पर बाहर आना उस वक्त भारी पड़ गया, जब आधी रात अज्ञात हमलावरों ने उसे घेरकर गोलियों से भून डाला। ये दिल दहला देने वाली घटना एमपी के ग्वालियर से सामने आई है, जहां जेल से पैरोल पर छूटे एक युवक की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान अजय उर्फ लीलाधर सिंह तोमर के रूप में हुई है, जो अपने पिता की हत्या के मामले में सजा काट रहा था और हाल ही में पैरोल पर जेल से बाहर आया था। उसे 29 जुलाई को दोबारा जेल लौटना था।
घटना बुधवार देर रात की है। अजय, ग्वालियर के चार शहर का नाका इलाके का रहने वाला था। वह टैक्सी चालक भगत सिंह के साथ शिवपुरी गया था और लौटते समय एक युवती को भी साथ ला रहा था। जब शिवपुरी के सतनवाड़ा और मोहना के बीच युवती ने कार रुकवाई, उसी दौरान दूसरी कार में सवार अज्ञात बदमाश वहां पहुंचे और अजय पर गोलियां चला दीं।
अचानक हुए इस हमले से टैक्सी में अफरा-तफरी मच गई। अजय को गोलियां लग चुकी थीं, लेकिन उसने टैक्सी चालक को तेजी से गाड़ी भगाने को कहा। टैक्सी चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत कार को ग्वालियर की ओर दौड़ा दी। हमलावरों ने थोड़ी दूरी तक पीछा भी किया, लेकिन टैक्सी चालक उन्हें चकमा देने में सफल रहा।
घायल अजय को तत्काल जय आरोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना की जानकारी टैक्सी चालक ने कंपू थाना पुलिस को दी, जबकि जांच शिवपुरी पुलिस द्वारा की जा रही है। फिलहाल हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है और हत्या की असली वजह भी साफ नहीं है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।