MP में हो रही लगातार बारिश: अचानक नदी में बढ़ा पानी का स्तर, कार हुई हा-द-से का शिकार
मध्यप्रदेश में कई इलाको में हो रही लगातार बारिश से नदी में अचानक बढ़े पानी के चलते एक बड़ा हादसा हो गया। नर्मदापुरम जिले के दतवासा गांव के पास बुधवार रात एक कार दहेड़ी नदी पर बने रपटे को पार कर रही थी, तभी अचानक नदी में पानी का स्तर तेजी से बढ़ गया और कार बह गई।
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, कार भोपाल की थी और कार चालक रपटे को पार करने की कोशिश कर रहा था। तभी पानी का बहाव इतना तेज हुआ और कार संतुलन खो बैठी और करीब 100 फीट तक बहती चली गई। अंत में वह नदी में पलट गई। कार में अकेला मौजूद चालक किसी तरह कार से बाहर निकला और नदी किनारे एक पेड़ की डाल पकड़कर खुद को बचाने की कोशिश करने लगा। वह मदद के लिए चिल्लाता रहा।
पास के गांव में रहने वाले कुछ ग्रामीणों ने जब उसकी आवाज सुनी तो तुरंत दौड़कर मौके पर पहुंचे और रस्सी के सहारे उसे बाहर निकाला। गनीमत रही कि समय रहते उसे बचा लिया गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि नदी में अचानक पानी छोड़े जाने के कारण यह हादसा हुआ। घटना के बाद कार पूरी तरह पलटी हुई मिली और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में अक्सर बिना सूचना के पानी छोड़ा जाता है, जिससे इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि नदी के ऐसे खतरनाक रपटों पर चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं और समय पर अलर्ट जारी किया जाए।