Sagar - गढ़ाकोटा पुलिस की आधी रात में बड़ी कार्रवाई शराब से भरा पिकप वाहन पकड़ा, दो आरोपी गिरफ्तार
सागर जिले में अवैध शराब को लेकर पुलिस और आबकारी की लगातार कार्रवाई जारी है लेकिन इसके बाद भी यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है ताजा मामला गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां एक बोलेरो पिकअप में भरकर 2 लाख की शराब की तस्करी की जा रही थी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेरा बंदी की और पकड़ा,
कब्जे से 40 पेटी पावर स्ट्रांग व्हिस्की देशी शराब कुल 360 बल्क लीटर अवैध शराब कीमती करीबन 200000 रुपए और बोलेरो पिकअप कीमती करीबन 04 लाख रुपए कुल मशरूका 600000 रुपए करीबन जप्त कर आरोपीगण को अभिरक्षा में लेकर धारा 34(2) आबकारी अधिनियम की कार्यवाही की गई है।
पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर बोलरों पिकअप सफेद रंग की क्रमांक MP 42 G 1140 उदयपुरा रोड गढ़ाकोटा से आरोपीगण चिंतामण पटेल निवासी ग्राम नरेटा और गोप सिंह लोधी निवासी खेरी नवादा थाना गढ़ाकोटा के पकड़े गए है