इंदौर एमटीएच अस्पताल में जन्मे दुर्लभ सिर से जुड़े जुड़वा बच्चे – डॉक्टर्स भी रह गए हैरान
मध्यप्रदेश के इंदौर से एक बेहद दुर्लभ मामले में सिर से जुड़े जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ है। यह डिलीवरी शहर के एमटीएच अस्पताल में ऑपरेशन के जरिए की गई। इस जुड़वाँ बच्ची के दो सिर, दो लिवर, दो फेफड़े और एक दिल है। विशेषज्ञों ने इसे पैरापैगस डाइसिफेलिक ट्विन्स की स्थिति बताया है, जो दुनिया में करीब दो लाख जन्म में से सिर्फ एक बार ही देखने को मिलती है।
बता दे देवास जिले के हरनगांव के पलासी गांव की 22 वर्षीय गर्भवती महिला को 22 जुलाई को तेज प्रसव पीड़ा के चलते इंदौर के एमटीएच अस्पताल लाया गया था। महिला ने गर्भावस्था के दौरान चार बार सोनोग्राफी कराई थी, लेकिन किसी भी जांच में यह असामान्यता सामने नहीं आई।
लेबर पेन के दौरान महिला की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने तय किया कि सामान्य सीजेरियन की बजाय विशेष तकनीक से ऑपरेशन किया जाएगा। ऑपरेशन के बाद बच्ची का जन्म हुआ, जिसका वजन 2.8 किलोग्राम है। फिलहाल नवजात को अस्पताल की सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट में रखा गया है।
एक्सपर्ट के मुताबिक ये स्थिति जेनेटिक नहीं होती और न ही सीधे मां के स्वास्थ्य से जुड़ी होती है। गर्भधारण के शुरुआती दूसरे या तीसरे सप्ताह में जब एक निषेचित अंडाणु पूरी तरह से दो भ्रूणों में विभाजित नहीं हो पाता, तब इस तरह की जुड़वां स्थिति बनती है। जिसका नतीजा दो भ्रूण शरीर के कुछ हिस्सों से जुड़े रह जाते हैं। वही डॉक्टरों की टीम अब यह आकलन कर रही है कि बच्ची के एक सिर को अलग करना संभव है या नहीं। इसके लिए सर्जन, शिशु रोग विशेषज्ञ और इमेजिंग विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। सर्जरी से पहले यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सिर अलग करने के बाद भी बाकी अंग सामान्य रूप से काम कर पाएं।