Sagar- पिछड़ावर्ग को भाजपा-कांग्रेस से मांगी 116 सीटें, बूथ लेवल तक मजबूत कर रहे फोरम
सागर के गैर राजनैतिक संगठन पिछड़ावर्ग, अनुसूचितजाति व जनजाति फोरम ने भाजपा और कांग्रेस से मांग की है कि वे नीतिगत-निर्णय लेकर मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से अनारक्षित 148 सीटों पर सवर्णों के 32 व पिछड़ावर्ग के 116 प्रत्याशी बनाना सुनिश्चित करें। फोरम के संस्थापक/संयोजक एडवोकेट बृजबिहारी चौरसिया ने आज मीडिया से चर्चा में कही।
उन्होंने कहा कि अपनी जनसंख्या के मान से संवैधानिक आरक्षण के बलबूते अनुसूचित जातियों को 35 और अनुसूचित जनजातियों को 47 टिकिट देना इन पार्टियों की मजबूरी है मगर पिछड़ावर्ग के साथ धोखा किया जाता है इनकी जनसंख्या के मान से इन्हें ये पार्टियां अपना प्रत्याशी नहीं बनाती हैं।
उन्होंने भाजपा और कांग्रेस से मांग की है कि वे पिछड़ावर्ग की सर्वाधिक बड़ी जनसंख्या वाली जातियों यादव,कुर्मी,लोधी व कुशवाहा के 22-22 एवं अति पिछड़ा या कहें पिछड़ावर्ग की छोटी-छोटी जातियों के 28 प्रत्याशी बनाना सुनिश्चित करें वहीं सम्पन्न सवर्ण तबके के 09 और गरीब सवर्ण वर्ग(EWS)के 23 प्रत्याशी बनाना सुनिश्चित करें ताकि विधानसभा में पिछड़े व गरीब तबके की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।