सागर- श्रावण मास में भक्ति की अनुपम छटा, बाघराज मंदिर में पार्थिव शिवलिंग रुद्री निर्माण
श्रावण मास का पवित्र अवसर आते ही देशभर के मंदिरों में विशेष आयोजन की परंपरा शुरू हो जाती है। सागर स्थित ऐतिहासिक श्री माँ हरसिद्धि देवी बाघराज मंदिर में भी हर वर्ष की तरह इस बार भी भक्ति और श्रद्धा का भव्य आयोजन हो रहा है। 20 जुलाई को शोभायात्रा का आयोजन भी भव्य रूप से हुआ जिसमें नगर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने विशेष रूप से पहुँचकर माँ भवानी का आशीर्वाद लिया और शोभायात्रा में शामिल होकर श्रद्धालुओं के साथ इस धार्मिक माहौल का हिस्सा बने। शोभायात्रा के दौरान मंदिर प्रांगण भक्ति गीतों मंत्रोच्चार और ढोल-नगाड़ों की मधुर ध्वनि से गूंज उठा। माँ भवानी के दरबार में पार्थिव शिवलिंग रुद्री निर्माण और श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के माध्यम से भक्तों को पुण्य लाभ अर्जित करने का अवसर दिया जा रहा है। माँ हरसिद्धि देवी बाघराज मंदिर में 20 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक प्रतिदिन सुबह 7 बजे माँ भवानी की मंगल आरती के बाद पार्थिव शिवलिंग रुद्री निर्माण का विशेष कार्यक्रम हो रहा है। यह आयोजन श्रावण मास की भक्ति को और गहराई देता है जहाँ भक्तगण शिव की विशेष पूजा कर जीवन में सुख शांति और समृद्धि की कामना करते हैं।
इसी श्रृंखला में 21 जुलाई से 29 जुलाई तक दोपहर 2 बजे से माँ भवानी के दरबार में श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा का भी आयोजन किया जा रहा है। इस पावन कथा के माध्यम से माँ भगवती की महिमा शक्ति और करुणा का विस्तार से वर्णन होगा। कथा सुनने के लिए भक्त बड़ी संख्या में मंदिर पहुँच रहे हैं और पुण्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं। मंदिर के पुजारी पुष्पेंद्र पाठक जी ने बताया कि श्रावण मास में इस तरह के आयोजनों का विशेष महत्व है। भक्तों को माँ भवानी के दरबार में पहुँचकर इस आयोजन में भाग लेने और रुद्री निर्माण व भागवत कथा सुनने का आग्रह किया गया है ताकि अधिक से अधिक भक्त पुण्य लाभ प्राप्त कर सकें। "माँ भवानी के दरबार में इस विशेष आयोजन में शामिल होकर भक्तजन न केवल पुण्य लाभ अर्जित करेंगे बल्कि अपने जीवन में सुख, समृद्धि और शांति की भी कामना पूरी कर पाएंगे। हम सभी भक्तों से अनुरोध करते हैं कि अधिक से अधिक संख्या में पधारें और माँ का आशीर्वाद लें। श्रावण मास के इस पुण्य अवसर पर माँ हरसिद्धि देवी बाघराज मंदिर में हो रहे रुद्री निर्माण और भागवत कथा के आयोजन से भक्तों में उत्साह और श्रद्धा की लहर है। तो आइए इस अद्भुत अवसर का हिस्सा बनकर माँ भवानी की कृपा पाएं।