Sagar- घर से अचानक गायब हो गई थी लड़की, फिर ऐसी मिली की पुलिस बुलानी पड़ी
सागर जिले के जैसीनगर थाना क्षेत्र से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है, जहां घर से अचानक गायब हुई एक लड़की तालाबनुमा कुआं में मिली है, जानकारी लगते ही पूरे गांव में यह खबर आग तरह फैल गई, ग्रामीणों की मौके पर भीड़ पहुँच गई, फिर पुलिस को भी इसकी सूचना भेजी गई, मामला हिन्नखेड़ा गांव का है,
जैसीनगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हिन्नखेड़ा निवासी चूरनमन दांगी की 17 वर्षीय बेटी जयंती सोमवार दोपहर से लापता थी परिजन तलाश कर रहे थे इसी बीच उनके घर पीछे खेत मे बने 20 फीट गहरी और 20 फीट चौड़े तालाबनुमा कुआँ के पास जयंती का मोबाइल दिखा, लेकिन जयंती नही दिखी, शक होने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस मौके पर पहुंची
लेकिन यह तालाबनुमा कुआं काफी गहरा चौड़ा होने की वजह से पानी अधिक था इस वजह से सागर एसडीईआरएफ टीम को सूचना दी,एसडीआरएफ की टीम मंगलवार सुबह 10:00 बजे पहुंची और रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है जयंती इस तालाबनुमा कुएँ मे कैसे गिरी इन सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है।