300 साल पुराने तालाब में वोट क्लब और वाटर स्पोर्ट शुरू, पहले ही दिन कलेक्टर, एस पी ने उठाया लुफ्त
टीकमगढ़ के लोगो के लिए बड़ी खुशखबरी मिली है। जिले के ऐतिहासिक महेंद्र सागर तालाब में वोट क्लब और वाटर स्पोर्ट की शुरुवात हुई है। दरअसल, तालाबों की सुंदरता को बढ़ाने के साथ लोगों के मनोंरजन को देखते हुए यह नयी पहल की है। जिसमे अब शहर की लाईफ लाईन कहे जाने वाले महेंद्र सागर तालाब में वोट क्लब और वाटर स्पोर्ट एक्टिविटी शुरू हो गई है। टीकमगढ़ और आस पास के लोगों को अब गोवा और मुंबई जैसे बड़े शहरो वाली सुविधा मिलेंगी। जिससे अब अपने ही शहर में बोटिंग और वाटर स्पोर्ट्स का आनंद ले सकेंगे। इसके लिए दो अलग-अलग प्रकार की वोटिंग मशीन लाई गई है।
आराम से तालाब की सैर करने वालो के लिए स्लो बोट है जिसका किराया 80 रूपये प्रति व्यक्ति रखा गया है। खास बात यह है की 80 रूपये में दो बार बोटिंग का आनंद उठा सकते है। वहीं स्पीड और रफ़्तार पसंद काने वालो के लिए स्पीड वोट की सुविधा है। जिसका किराया 180 रूपये रखा गया है। इसके अलावा भी अलग अलग वाटर स्पोर्ट अब तालाब में होंगे। वही लोगों की सुरक्षा के भी इंतज़ाम किये गए है। जिसके लिए तालाब में बोटिंग करने वालों के लिए लाइफ जैकेट पहनाई जाएंगी साथ ही सुरक्षा कर्मी भी तालाब में मौजूद रहेंगे। बता दे कि, वाटर स्पोर्ट का शुभारंभ कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय और पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के साथ जिले के जनप्रतिनिधियो ने पूजा पाठ करके किया। जिसके बाद लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला।