सागर- स्मैक का नशा करने वालों का निकाला जुलूस, 8 नशेड़ी बोले- नशा करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है
सागर जिले के देवरी पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को आठ नशाखोरों को गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी मीनेश भदोरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 जुलाई से 30 जुलाई तक क्षेत्र में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को कार्यवाही करते हुए पुलिस ने नशा करने वाले जिन आठ लोगों को पकड़ा, उनके नाम इस प्रकार हैं — अमन पिता राजू कोशकिया, जितेंद्र पिता बैजनाथ रैकवार, शुभम पिता तुलसीराम शर्मा, आदर्श पिता मनोहर बिल्थरे, देव पिता रविशंकर उपाध्याय, प्रदीप पिता गौरीशंकर दुबे, विजय खत्री पिता हल्के प्रसाद खत्री, प्रवीण पिता गोरीशंकर दुबे।
पुलिस ने नशा करने वालों से मौके पर नशा करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है जैसे नारे भी लगवाए, ताकि सामाजिक स्तर पर भी संदेश पहुंचे। इन आठ में से कुछ युवक केवल नशा करने वाले ही नहीं, बल्कि नशीले पदार्थ स्मैक की आपूर्ति में भी संलिप्त हैं। ये आरोपी इलाके में स्मैक की होम डिलीवरी कर युवाओं को नशे की गर्त में धकेल रहे थे। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि ये लोग इस कार्य के बदले मोटी रकम वसूलते थे।
देवरी पुलिस ने दो टूक कहा है कि नशे के कारोबार से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। आने वाले दिनों में इस अभियान को और तेज किया जाएगा ताकि क्षेत्र को पूरी तरह नशा मुक्त बनाया जा सके। देवरी क्षेत्र में बढ़ते नशे के कारोबार पर पुलिस की सतत निगरानी जारी है। थाना प्रभारी मीनेश भदोरिया के नेतृत्व में चल रहे अभियान से नशा कारोबारियों और नशाखोरों में हड़कंप है।