ASI को युवक का पैर लगा तो आ गया गुस्सा... बीच-बचाव करने आई महिला सहकर्मी से भी की बदसलूकी |
भोपाल से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक ASI अधिकारी का बर्ताव सवालों के घेरे में है। बताया जा रहा है कि ये घटना 18 जुलाई की शाम करीब 5 बजे की है। एक कार शोरूम में काम करने वाला युवक और उसकी महिला साथी चाय पीने के लिए बाहर निकले थे। तभी गलती से युवक का पैर वहां मौजूद ASI ब्रिजेश मिश्रा को छू गया।
इस पर ASI का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्होंने युवक को सार्वजनिक रूप से पीटना शुरू कर दिया। जब दो महिलाएं बीच-बचाव करने आईं, तो उन्हें भी पीछे धकेला गया और एक को कथित रूप से पेट में घूंसा मार दिया गया।
बताया गया है कि इसके बाद युवक को थाने ले जाकर फिर से मारपीट की गई। पीड़ितों ने अब इस मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन और DCP कार्यालय में की है।
वीडियो वायरल होने के बाद आम जनता पुलिसकर्मियों के व्यवहार पर सवाल उठा रही है। मामले की जांच की मांग हो रही है।