बाढ़ के बीच गर्भवती महिला का रेस्क्यू, NDRF और पुलिस ने बचाई जा-न | रीवा में बारिश का कहर |
एमपी के रीवा में बारिश का कहर जारी है और कई इलाकों में बाढ़ के हालात हैं। इसी बीच एक गर्भवती महिला बाढ़ में फंस गई थी, जिसे पुलिस और NDRF की टीमों ने सुरक्षित निकाल लिया है। महिला को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। जानकारी के अनुसार, सिरमौर विधानसभा के जवा तहसील के भनिगंवा में एक महिला बाढ़ ग्रस्त इलाके में फंसी हुई थी। जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि महिला को तत्काल मेडिकल सुविधा की जरूरत है। सूचना के बाद जवा थाना प्रभारी अपने दल-बल और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और महिला का रेस्क्यू किया।
गर्भवती महिला प्रियंका गुप्ता पति अजय गुप्ता उम्र 30 साल को एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने संयुक्त प्रयास से रेस्क्यू किया और एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए भिजवा दिया है। जवा थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया कि गर्भवती महिला का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इसके अलावा जनकहाई गांव से 14 लोगों को भी रेस्क्यू किया गया है, जिनमें एक 9 साल की लड़की भी शामिल है। मध्य प्रदेश में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं और एसडीआरएफ-एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। समय रहते प्रभावित लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है।