24 घंटो से लगातार बारिश से भौंरा नदी आई उफान पर गुना-फतेहगढ़ रोड करना पड़ा बंद | sagar tv news |
मध्यप्रदेश में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। गुना में पिछले 24 घंटो में 3 इंच से अधिक हुई मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए है। यहाँ से निकलने वाली भौंरा नदी का पानी पुल से ऊपर बह रहा है। नदी में उफान के चलते गुना-फतेहगढ़ रोड पूरी तरह बंद है।
दरअसल, गुरुवार रात से शुरू हुई बारिश शुक्रवार को भी लगातार जारी रही। जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया। इस दौरान कई जगहों पर दो दो फ़ीट तक पानी भरा हुआ है। जिले की कई स्कूलों और कॉलोनी में पानी भरा हुआ है। भौंरा नदी के उफान पर आने से गुना-फतेहगढ़ रोड पर पानी पुल के ऊपर से बहने लगा।
जिसके बाद सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने दोनों ओर बैरिकेड लगाकर ट्रैफिक बंद कर दिया है। इसी तरह सकतपुर में भी नाला उफान पर है, जिससे यहां भी यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार जिले में 1 जून से 17 जुलाई तक औसतन 509.6 मिमी बारिश हो चुकी है।