सागर- रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी के घर से नगदी और जेवरात उड़ा ले गए, परिवार को कानों-कान खबर तक नहीं
सागर जिले के खुरई के खिमलासा रोड स्थित ऋषभ कुमार वार्ड में एक गजब की चोरी का मामला सामने आया है। जहां रेलवे के रिटायर कर्मचारी के घर के लोग गहरी नींद में सोते रहे और चोरों ने चोरी की घटना को इतनी चालाकी से अंजाम दिया कि परिवार को कुछ भी पता नहीं चल सका। दरअसल यह पूरा मामला खिमलासा रोड के ऋषभ कुमार वार्ड में स्थित कॉलोनी का है। जहां रेलवे से रिटायर कर्मचारी सुमेर सिंह राय अपने परिवार के साथ करीब दस सालों से रह रहे हैं।
बीती रात घर के सभी लोग खाना खाने के बाद सोने के लिए चले गए। जब वह तड़के सुबह करीब साढ़े चार बजे टायलेट करने के उठे तो उन्होंने देखा कि घर का मेन गेट खुला हुआ है, उन्हें कुछ शंका हुई तो उन्होंने सभी को उठाया और देखा कि घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है और घर के एक कमरे में रखी दो पेटीयां गायब थीं।
दोनों पेटिओं में करीब 50 हजार नगद व 60 हजार के जेवरात सहित जरुरी दस्तावेज चोरी चले गए। चोरों की हिम्मत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मालिक व उसका परिवार घर में ही सो रहा था। इसके बाद जब आसपास तलाश की गई तो घर के पास में ही खेत लगा हुआ है। जहां दोनों पेटीयां खाली पड़ी हुई थी।
घटना की सूचना लगते ही पुलिस मोके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है और चोरों को पकड़ने की कोशिश कर रही है। पीड़ित के बेटे संजय राय ने बताया कि वह और उनका परिवार घर में ही सो रहा था और उन्हें पता नहीं चला कि चोरों ने कैसे चोरी की घटना को अंजाम दिया। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने और चोरी का माल वापस दिलाने की अपील की है।