24 घंटे से हो रही लगातार बारिश के चलते जिले के नदी नाले उफान पर और टीकमगढ़ झांसी रोड बंद
एमपी के सागर संभाग के टीकमगढ़ जिले में पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश के चलते जिले के नदी नाले सभी उफान पर हैं। जिसके चलते एनएच 37 टीकमगढ़ झांसी रोड बंद हो गया है। इसके अलावा टीकमगढ़ छतरपुर और जतारा छतरपुर रोड भी बंद है। पलेरा से देरी मार्ग के दांतगोरा किशनपुरा तिगेला का पुल बह गया है, जिससे रास्ता बंद हो गया है।
टीकमगढ़ जिले के पलेरा विकास खंड में पिछले 24 घंटे में 235 मिमी बारिश दर्ज की गई है। भारी बारिश के चलते टीकमगढ़-झांसी रोड पर पुनौल नाला उफान पर है, पुल के ऊपर 4 फीट पानी चल रहा है। इसके अलावा टीकमगढ़ से छतरपुर रोड पर करमासन नदी के पुल पर पानी आने से रोड बंद हो गया है। लिधौरा मार्ग पर सरपटनाला उफान पर है।
टीकमगढ़ कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने सभी जिले के लोगों से अपील की है कि भारी बारिश के चलते बाढ़, जल भराव और तालाब कटाव की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम में दें। बारिश की वजह से जो नाले चढ़ गए हैं उनके पुल क्रॉस न करें। इसके अलावा सभी अभिभावकों से अपील की है कि भारी बारिश के चलते आज बच्चों को स्कूल न भेजें। सुरक्षा के मद्देनजर जिले में सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। जिले के लोगों से अनुरोध है कि वे सावधानी बरतें और प्रशासन की अपील का पालन करें।