MP | बच्चो की खीर पूरी डकार रहे थे प्रिंसिपल और सचिव, नोटिश मिलते ही मची खलबली | sagar tv news |
मध्यप्रदेश की एक स्कूल में बच्चों को खीर पूरी प्रंसिपल और सचिव डकार रहे थे और इसकी जगह बच्चो को सेव परमल खिलाये जा रहे है। मामला रतलाम के लालगुवाड़ी गांव के प्राइमरी स्कूल से सामने आया है। जहां मेनू के अनुसार बच्चो को खाना नहीं मिल रहा। वीडियो सामने आने के अधिकारियों ने नोटिस जारी कर जबाब माँगा है।
दरअसल, मंगलवार को मिलने वाले मिड डे मील के खाने में खीर-पुरी दिए जाने के निर्देश है। लेकिन लालगुवाड़ी के प्राइमरी स्कूल के छात्र-छात्राओं को सेव परमल वितरीत किया जा रहा था। जिसका वीडियो सामने आया था। जिसपर जिला पंचायत सीईओ ने मामले को गंभीरता से लिया और नोडल अधिकारी के लिए तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
साथ ही सहायक कार्यक्रम के समन्वयक विवेक नागर,अकादमिक समन्वयक भूपेंद्र सिंह सिसोदिया के साथ स्कूल की प्रधानाध्यापक विजया मैड़ा और सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। तीन दिनों के भीतर जबाब देने को कहा है।