Sagar- 302 के आरोपी एक महीने बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर, राजीनामा का बनाने लगे दवाव
सागर जिले के पिपरिया जैतपुर गांव में दबंगो ने गोली मारकर एक युवक का मर्डर कर दिया था, इस घटना को हुए एक महीना हो गया, लेकिन मृतक के पिता का आरोप है की आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे है, पुलिस को शिकायत करने के बाद भी न तो इनके नाम रिपोर्ट में जोड़े गए यही और न ही पकड़ा गया है, किसान प्रहलाद सिंह राजपूत ने पुलिस प्रशासन पर मामले में लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगाया है।
साथ ही कहा कि इस मामले में कुल छह आरोपी शामिल हैं, लेकिन पुलिस ने केवल चार के खिलाफ ही प्रकरण दर्ज किया है। इसमें से भी केवल एक आरोपी को ही गिरफ्तार किया गया है। दो अन्य आरोपियों — शेरसिंह पिता प्रताप सिंह निवासी पिपरिया चकरा और पुष्पेंद्र पिता धीरज सिंह निवासी ग्राम खतौली — के नाम शिकायत में देने के बावजूद एफआईआर में शामिल नहीं किए गए हैं, जबकि उनकी भूमिका भी संदेह के घेरे में है।
सबसे गंभीर आरोप यह है कि इस मामले का मुख्य आरोपी धीरज सिंह राजपूत अभी भी गांव में खुलेआम हथियार लेकर घूम रहा है और पीड़ित परिवार पर राजीनामा के लिए लगातार दबाव बना रहा है। न्याय की आस में प्रहलाद सिंह ने पुलिस महानिरीक्षक सागर रेंज से मांग की है कि सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए और निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए।