14 लाख से ज़्यादा का पुलिस ने किया माल बरामद, मोबाइल और किराना दुकान में चोरी का खुलासा
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की जवाहर मार्ग पर स्थित मोबाइल और किराना दुकान में हुई बड़ी चोरी का पुलिस ने सफलतापूर्वक पर्दाफ़ाश किया है। पुलिस ने एक शातिर चोर उमेश उर्फ फटफटी को गिरफ्तार करते हुए चोरी गए कुल 62 मोबाइल फोन और किराना सामान बरामद किया है। इस बरामदगी की कुल कीमत करीब 14 लाख 61 हजार रुपये बताई जा रही है। चोरी की वारदात जवाहर मार्ग पर बीते दिनों हुई थी।
आरोपी ने एक मोबाइल दुकान से 62 महंगे मोबाइल फोन चोरी किए, जिनकी कीमत करीब 14 लाख 36 हजार रुपये है। यही नहीं, आरोपी ने पास की एक किराना दुकान से भी हाथ साफ करते हुए 10 तेल के डिब्बे, 3 कट्टे चना दाल और अन्य खाद्य सामग्री चुराई, जिनकी कीमत करीब 25,500 रुपये है। इस तरह कुल चोरी की रकम 14 लाख 61 हजार 922 रुपये पहुंच गई।
पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीना के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शकुन्तला रुहल, एसडीओपी रोहित लखारे और थाना प्रभारी बीएल मंडलोई के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।पुलिस टीम ने सूझबूझ और सतर्कता से काम करते हुए संदिग्धों की पहचान की और आखिरकार आरोपी उमेश उर्फ फटफटी को गिरफ्तार कर लिया।
गौर करने वाली बात यह है कि गिरफ्तार आरोपी पर पहले से भी सात आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिससे उसके आपराधिक इतिहास की पुष्टि होती है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी गए सभी मोबाइल फोन और किराना सामग्री विधिवत जब्त की। बरामद माल को नियमानुसार न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।