Sagar -दमोह रोड पर खाद से भरा ट्रक पलटा, तीन लोग पहुंचे अस्पताल
सागर - गढाकोटा रोड के चनौआ के पास एक खाद का ट्रक पलट गया, जिसमें ड्राइवर, कंडक्टर ओर क्लीनर घायल हो गए जिन्हें डायल 100 कि मदद से गढाकोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां तीनो का इलाज किया जा रहा है मिली जानकारी के अनुसार यह ट्रक सागर से धान का खाद लेकर छत्तीसगढ़ जा रहा था कि सागर दमोह स्थित चनौआ ग्राम के आगे दमोह से आ रही गाड़ी को बचाने के चक्कर में पटरी से ऊतर गया ओर पलट गया, सूचना मिलते ही गढ़ाकोटा पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, तीनों लोग राजस्थान के चित्तोरगढ़ के बताए जा रहे हैं