सागर की बेटी ने पावर लिफ्टिंग में रचा इतिहास, भारत को दिलाया मेडल, भव्य स्वागत की तैयारी
सागर की बेटी आयुषी अग्रवाल ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पावरलिफ्टिंग में भारत का परचम लहराया है, आयुषी ने एशिया अफ्रीका पेसिफिक अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता है. यह इंटरनेशनल चैंपियनशिप जापान के हिमेजी में आयोजित की गई थी,
सागर के सर्राफा कारोबारी अशोक अग्रवाल की बेटी आयुषी मध्य प्रदेश से एकमात्र महिला खिलाड़ी थी जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और संघर्ष से भारत को यह मेडल दिलाया है यह खबर मिलने के बाद से ही आयुषी और उनके घर वालों को लगातार परिचितों के द्वारा बधाइयां दी जा रही है, भारत को मेडल दिलाने के बाद आयुषी जल्द ही अपने गृह जिले में लौटने वाली है शरहवासियो ने उनके भव्य स्वागत की तैयारी कर रखी है,
बता दे की पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में आयुषी ने 425 किलो ग्राम का वजन उठाकर अपना पिछला रिकॉर्ड ब्रेक किया है, आयुषी ने स्कॉट 167. 5kg, बैंच प्रेस में 90 kg और वेट लिफ्ट में 167. 5 kg का भार उठाया, जिसमें बैंच प्रेस कैटेगरी में आयुषी ने यह रजत पदक हासिल किया है.
आयुषी बताती हैं कि उन्होंने कॉम्पटीशन एक्जाम की तैयारी में फिटनेस का ध्यान रखने जिम ज्वाइन किया था। 3 साल पहले पॉवर लिफ्टिंग के बारे में जानकारी मिली। जिसके बाद इस खेल की ओर रुझान बढ़ा, शुरुआत में जिला स्तरीय और संभाग स्तरीय खेलों में सफलता भी हासिल हुई। लेकिन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की तैयारी के लिए सागर में सुविधाओं का अभाव था। जिसके बाद उन्होंने बीना में रहने वाले कोच शैलेंद्र एडविन से संपर्क किया और वे आयुषी को प्रेक्टिस कराने के लिए तैयार हो गए। लेकिन इसके लिए आयुषी को हर दिन सागर से बीना और बीना से सागर करीब 160 किमी का सफर तय करना होता था। आयुषी की दिन रात की मेहनत का नतीजा है कि उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है