कॉलेज छात्रा को कुत्तों ने नोंचा:ललकारा तो एक बार लौट गए, फिर झुंड बनाकर आए और हमला किया
आवारा कुत्तों के हमले की घटनाएं लगातार सामने आती रहती है। एमपी के इंदौर शहर से सामने आया ये वीडियो काफी डराने वाला है। श्रीनगर एक्सटेंशन में सुबह कॉलेज जा रही एक छात्रा पर एक साथ चार कुत्तों ने हमला कर दिया। उसकी सहेली ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक कुत्तों ने उस लड़की को गिराकर जख्मी कर दिया।
लड़की के पैर को इन आवारा कुत्तो ने नोंच डाला और काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। ये वीडियो करीब तीन दिन पहले का बताया जा रहा है। घटना शनिवार 12 जुलाई सुबह 6:30 बजे की है।
वीडियो में साफ़ दिख रहा है की छात्रा ने पहले तो हिम्मत दिखाते हुए संघर्ष किया और उन्हें भगा दिया, लेकिन कुछ ही सेकेंड बाद कुत्तों का झुंड दोबारा आ गया। जिसके बाद उसकी इस दौरान आगे स्कूटी से जा रही उसकी सहेली रुकी, गाड़ी खड़ी की और छात्रा के पास पहुंचकर कुत्तों को भगाया। अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
इसके बाद घायल छात्रा काफी घबरा गई थी और चक्कर आने पर वहीं बैठ गई।रहवासी अग्रवाल दंपती उसे अपने घर ले गए मिली जानकारी के मुताबिक छात्रा सुबह एग्जाम देने जा रही थी, तभी कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया।