MP के सरकारी स्कूल में बच्चों से लिपवा रहे गोबर, सफाई करते दिखे बच्चे | शिक्षा विभाग पर उठे सवाल
मध्यप्रदेश में सरकारी स्कूल में पढ़ने आने वाले मासूम बच्चों से पढ़ाई-लिखाई की जगह गोबर से लिपाई और साफ़-सफाई का काम करवाई जा रही है। ये चौकाने वाला वीडियो छिंदवाड़ा जिले से सामने आया है। जहा चौरई ब्लॉक के सरकारी स्कूल में बच्चों से स्कूल परिसर की सफाई करवाने और गोबर से फर्श लिपवाने का काम करवाया जा रहा है।
दरअसल सोमवार को स्कूल में शिक्षकों ने बच्चो से लिपाई पुताई करने को कहा जिसके बाद बच्चे पढ़ाई छोड़ सफाई का काम करने लगे। जब स्थानीय लोगों और अभिभावकों को इसका पता चला तो वह स्कूल पहुंचे और इस पर कड़ा ऐतराज जताया।
घटना का वीडियो सामने आने के बाद प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है। एक तरफ शिक्षा का स्तर सुधारने सरकार अलग अलग योजनाए चला रही है। सरकारी स्कूलों की दीवारे जैसे स्लोगन से भरी पड़ी है। लेकिन वास्तिवकता इसके उलट है, जिसकी तस्वीरें रह रह कर सामने आती रहती है।