SAGAR -स्कूटी में घुस गया गुहेरा तो पूरी खोलनी पड़ गई, सर्प विशेषज्ञ ने पकड़कर जंगल में छोड़ा
भारी बारिश के कारण जहरीले जीव जंतु बाहर निकल रहे है। जीव जंतु अपने लिए सूखे और सुरक्षित स्थान की तलाश में लोगों के घरो या गाड़ियों में घुस रहे है। ऐसा ही एक मामला सागर के राहतगढ़ बस स्टैंड के पास से सामने आया है। जहां मयंक राजपूत की स्कूटी के अंदर एक गुहेरा घुस जाने से हड़कंप की स्थिति बन गई।
स्कूटी में घुसे गुहेरे को पकड़ने के लिए बबलू पवार को बुलाया गया। जिसके बाद स्कूटी में तेज पानी की बौछारे मारी गई लेकिन काफी देर तक जब गुहेरा बाहर नहीं निकला तो स्कूटी को सर्विस सेंटर लाना पड़ा। जहां स्कूटी को पूरा खोलने के बाद बबलू पवार ने सुरक्षित गुहेरे को पकड़ा। जिसे वो सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाएगा।