Sagar- मक्का के खेत में निकला 10 फीट लंबा अजगर, पूरा गांव देखने पहुंच गया
सागर जिले जैसीनगर में एक किसान के तब होश उड़ गए, जब अचानक खेत में काम करते समय अजगर आँखों के सामने आ गया, देखते ही वह उलटे पाव दौड़ लगाकर गांव आ गया और अगरिया के जगदीश पटेल ने अपने गांव पहुंचकर ग्रामीणों को बताया की उसके मक्के के खेत में एक बड़ा अजगर है कुछ ही देर में खेत पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए।
ग्रामीणों ने बिना समय गंवाए वन विभाग को सूचना दी। सुबह करीब 10 बजे वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सतर्कता से अजगर को रेस्क्यू किया। टीम ने अजगर को पकड़कर सुरक्षित पिंजरे में रखा और उसे दूर जंगल में छोड़ने की तैयारी की। अजगर के रेस्क्यू होने के बाद गांव के लोगों, खासकर जगदीश पटेल ने राहत की सांस ली। खेत से कुछ ही दूरी पर रिहायशी मकान भी बने हुए हैं, ऐसे में अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू होना बड़ी राहत की बात रही। वन विभाग की मुस्तैदी और तेज़ कार्रवाई से कोई अनहोनी नहीं हुई