Sagar - स्मार्ट सिटी में गांव से बदतर हालात, सड़क पर उतरे रहवासी, 3 घंटे से चक्काजाम
सागर में लगातार हो रही बारिश जनता के लिए मुसीबत बन गई है बाघराज वार्ड मैं सड़क नहीं होने की वजह से बाढ़ जैसे हालात हैं, अधूरी पड़ी रोड दलदल में तब्दील हो गई, जिसके चलते वार्ड वासी सड़कों पर उतर आए हैं और उन्होंने संजय ड्राई रोड पर चक्का जाम कर दिया है पिछले तीन घंटे से वे धरना दे रहे हैं, इसमें छोटे-छोटे से मासूम बच्चों के लेकर बेटियां महिलाएं और पुरुष शामिल है,
स्थानीय लोगों का कहना है की रास्ता खराब होने की वजह से पैदल चलना मुश्किल हो रहा है स्कूली बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं जहरीले जीव जंतुओं के काटने का डर होता है, पार्षद से लेकर कलेक्टर तक शिकायत कर चुके है लेकिन कुछ नहीं हुआ, इस रोड का आठ महीने पहले भूमिपूजन हुआ था आधा रोड का निर्माण भी हुआ फिर अधूरा छोड़कर काम बंद कर दिया, अब बारिश शुरू हुई तो ये जनता के लिए मुशीबत बन गया है,
रहवासियों ने बताया कि बारिश के चलते सड़क पर घुटनों तक कीचड़ है, वाहन फिसल रहे हैं, इमरजेंसी में निकलना भी मुश्किल हो गया है। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने नारे लगाए – हम अपना अधिकार मांगते, नहीं किसी से भीख मांगते, वोट नहीं तो टैक्स नहीं और इंकलाब जिंदाबाद”। रहवासियों ने चेतावनी दी कि जब तक सड़क पर गिट्टी नहीं डाली जाएगी और निर्माण कार्य पूरा नहीं होगा, आंदोलन तेज़ किया जाएगा और चक्का जाम जारी रहेगा