Sagar- मक्का से बंपर उत्पादन लेने इस ट्रिक से करे उर्वरक का छिड़काव, नोट छापने की मशीन फसल
सागर में इस बार रिकॉर्ड डेढ़ लाख हेक्टेयर में मक्का की खेती की जा रही है, लेकिन अच्छी उपज और बंपर उत्पादन लेने के लिए केवल बुआई ही काफी होती है बल्कि जिस तरह आप अपनी फसल की सेवा करेंगे उस तरह से उत्पादन ले सकेंगे. तो किसान भाई अगर मक्का से अच्छी उपज लेना चाहते है तो वह कृषि वैज्ञानिक से समझ सकते है कि बुआई के बाद और कितना उर्वरक फसल को देनी चाहिए. साथ ही यूरिया रखने का सही तरीका क्या है?
इसको लेकर सागर कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉक्टर के एस यादव बताते हैं की मक्का फसल में कुल 120 किलो यूरिया प्रति एकड़ की जरूरत होती है। जिसकी 30 किलो मात्रा खेत की तैयारी के समय ,दूसरी 20 से 25 दिन बाद 40 किलो तथा तीसरी यूरिया की शेष बची मात्र 50 किलो 45 से 50 दिन के बाद खेत में छिड़काव के रूप में देना चाहिए। तो अच्छा उत्पादन मिलेगा.
कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर यादव बताते हैं कि अधिकांश किसान मक्का के पौधों की जड़ों के पास यूरिया रखते हैं लेकिन उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए पौधों के बीच में जो लाइन होती है उसके बीच मैं छिड़काव कर दें ताकि वह खेत में फैल जाए क्योंकि यह घुलनशील होता है और जड़ से अपने आप प्राप्त कर लेती हैं, और इस बात का ध्यान रखना चाहिए की यूरिया को थोड़ा झुक कर ही खेत में डालें. यूरिया पौधे की बीच में जो गुफा होती है उसमें नहीं गिरना चाहिए. पत्तों पर नहीं चिपकना चाहिए.