अचानक नदी में सैलाब आने से टापू पर फसा युवक, SDRF ने सुरक्षित निकाला | sagar tv news |
सागर छतरपुर जिले की सीमा पर बसे बड़ामलहरा के सिजबाहा में एक बड़ी अनहोनी टल गई, जब मछली पकड़ने गया एक किशोर अचानक नदी के बीच बने टापू पर फंस गया। पानी का बहाव लगातार तेज होता रहा था और चारों ओर से खतरा बढ़ रहा था, लेकिन समय पर पहुंची पुलिस और NDRF की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू कर उसकी जान बचा ली। जानकारी के अनुसार मंजीत अहिरवार सुबह मछली पकड़ने गांव के पास बह रही नदी पर गया था।
धीरे-धीरे वह मछली पकड़ते-पकड़ते नदी के बीच बने एक टापू पर पहुंच गया। इसी बीच नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया और बहाव तेज हो गया,जिससे मंजीत टापू पर फंस गया। तो वही घटना की सूचना ग्रामीणों ने तुरंत भगवां पुलिस को दी। तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची, स्थिति का आकलन कर पुलिस ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया और एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया एनडीआरएफ के जवानों ने पुलिस के साथ मिलकर करीब दो घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया