Sagar- उफनते नाले में तिनके की तरह बह गई कार, चार लोग थे सवार फिर हुआ ये...
सागर जिले में नाले के पुल से पानी के तेज बहाव में एक फोर व्हीलर बह गई, तिनके की तरह बहने वाली कार का हैरान कर देने वाला वीडियो भी सामने आया है, 37 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कैसे अचानक पुल से गुजरते समय फोर व्हीलर पानी के सैलाब में अचानक बहने लगती है और इसमें सवार लोग गेट खोल कर कूदने लगते हैं,
जिस समय यह घटना हुई उस समय इसमें ड्राइवर सहित तीन लोग सवार थे और फिर इन्होंने ने कूद कर अपनी जान बचाई, यह घटना बंडा विधानसभा के तहत आने वाले बारायठा थाना क्षेत्र के खेरवाहा गांव की है,
बता दें कि सागर जिले के कुछ इलाकों में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते नदी नाले उफान पर आ गए हैं, और कई जगहों पर लोग जान जो कि मैं डालकर इनको पर कर रहे हैं ऐसा ही मामला बंडा विधानसभा क्षेत्र से सामने आया जहां मड़ावरा के युवक अपनी फोर व्हीलर से उफनते हुए नाले को पार करने की कोशिश कर रहे थे उसमें सवार लोगों ने ड्राइवर को रोकने का प्रयास भी किया था
लेकिन वह बोले कि कोई दिक्कत नहीं है आसानी से निकल जाएंगे, लेकिन उनका यह कॉन्फिडेंस बीच पुल पर पहुंचते ही कार सहित उन्हें बहा ले गया गनीमत रही कि इसमें सवार सभी लोग सुरक्षित रहे सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मकसूद अली भी मौके पर पहुंच गए थे गजेंद्र पुरैया मैं पुलिस को इसकी सूचना दी थी