MP के सरकारी स्कूल में वाशरूम में लगे CCTV कैमरा, प्रिंसिपल बोले कैमरे डमी है, मिला नोटिस
मध्यप्रदेश के छत्तरपुर जिले के बकस्वाहा में स्कूल के वाशरूम में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने का मामला सामने आया है। छात्रों की निजता से जुड़ा ये मामला बकस्वाहा के सीएम राइज स्कूल का है। जहां बॉयज टॉयलेट में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। मामला सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया।
जिसके बाद कमिश्नर अनिल सुचारी ने कलेक्टर पार्थ जैसवाल को जांच के निर्देश दिए। जिसके बाद तहसीलदार भरत पांडे को मौके पर भेजा गया। जांच के दौरान बॉयज टॉयलेट में cctv कैमरे लगे मिले। हालांकि उनके वायर कटे हुए मिले थे।
इस पुरे मामले में स्कूल के प्राचार्य राजेंद्र ताम्रकार का कहना है कि टॉयलेट में लगे कैमरे डमी है। इसकी कोई रिकॉर्डिंग नहीं है। शिक्षा विभाग ने इसे नियमों के खिलाफ मानते हुए स्कूल प्रिंसिपल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अगर जवाब असंतोषजनक मिला तो कार्रवाई की जाएगी।