Sagar -सड़क दुर्घटना को रोकने सागर कलेक्टर का बड़ा कदम, सड़क पर बैठ रही गायों को पकड़ने की मुहिम शुरू
सागर जिले में लम्बे वक़्त बाद मवेशियों के कारण होने वाली सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए कदम उठाया गया है। जहाँ कई सालो पहले से बंडा से पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर देर रात अंधेरे में सड़क पर बैठ रही गायों के सींगो पर रेडियम पट्टी और रेडियम लाइटिंग बेल्ट लगा कर हादसों से बचाने का प्रयास किया गया था। वही अब सागर कलेक्टर संदीप जी आर ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने सड़को पर बैठी गायों को पकड़कर गोशाला भेजने के निर्देश दिए है।
दरअसल सागर कलेक्टर संदीप जी आर ने जिले की चार मुख्य सड़कों को गोवंश से मुक्त करने की मुहीम शुरू की। जिसकी शुरुआत सागर-भोपाल रोड से की। इस दौरान उन्होंने सागर भोपाल रोड के ब्लैक स्पॉट देखे। साथ ही सड़क पर बैठी गायों को पकड़ने के लिए गोसेवकों के साथ 24 घंटे कैटल कैचर रखने के निर्देश दिए। ताकि अगर रोड पर गाय बैठी मिले तो तुरंत उन्हें पकड़कर गोशाला भेजा जा सके। उन्होंने गोसेवकों को रेडियम लगी जैकेट देने की बात कही, जिससे रात में कोई दुर्घटना न हो। जिसकी व्यवस्थाएं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और राजस्व विभाग के समन्वय से किये जाने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने कई गाँवो के लोगो से बात करते हुए समझाइश दी। उन्होंने कहा की ग्रामवासी गायों को सड़क पर न आने दे। अपने गोवंश को घर पर ही रखें। अगर मावेशी सड़क पर आते है, तो इसकी जिम्मेदारी मालिक की होगी। उन्होंने दो-तीन महीनों तक विशेष मॉनिटरिंग करने की बात कही। जिससे गोवंश सड़क पर न आये और दुर्घटनों को रोका जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि गोवंश को पकड़कर निजी एवं शासकीय गौशालाओं में भेजा जाए। इसी प्रकार रतौना डेयरी फार्म में जो व्यवस्थाएं की जा रही हैं, वहां भी गोवंश को भेजा जाए।