नर्स, पति और दो बच्चे कार में थे सवार, लोगों ने नाले के पुल पर जाने से रोका था और कार बही और फिर
एमपी के अनूपपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। अमरकंटक रोड पर सजहा नाले में एक स्विफ्ट डिजायर कार बह गई, जिसमें पति-पत्नी और दो बच्चे सवार थे। कार सवार एसईसीएल कर्मी चंद्रशेखर यादव, उनकी पत्नी प्रीति यादव नर्स , बेटा रेयांश और बेटी सीबी की जान चली गई। हादसा रात करीब 9 बजे हुआ, जब चंद्रशेखर यादव अपने परिवार के साथ अमरकंटक से लौट रहे थे। सजहा पुल पर पानी का बहाव तेज था, लेकिन चंद्रशेखर ने पुल पार करने की कोशिश की। इसी दौरान पुल का एक हिस्सा टूट गया और तेज बहाव में कार बह गई। पुलिस ने सोमवार दोपहर 12 बजे चंद्रशेखर और उनके दो बच्चों का शव बरामद किया। रविवार देर रात पत्नी प्रीति का शव मिल चुका था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
चंद्रशेखर के माता-पिता का निधन पहले ही हो चुका था। इस हादसे के बाद अब परिवार में कोई नहीं है। वहीं, पत्नी प्रीति के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। वह अपनी बेटी-दामाद और नाती-नातिन का शव लेने अनूपपुर जिला अस्पताल पहुंचे। परिवार को सांत्वना देने के लिए मध्य प्रदेश कुटीर एवं ग्राम उद्योग राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल जिला अस्पताल पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी। दिलीप जायसवाल ने पीड़ित परिवार को विधायक निधि से 25-25 हजार रुपए देने की घोषणा की है। अनूपपुर जिले में हुए इस दर्दनाक हादसे में एक पूरा परिवार खत्म हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और आर्थिक सहायता की घोषणा की है।