Sagar- दाल से भरा ट्रक हाईवे से गिरा नदी में, मौके पर पहुंची पुलिस फिर ड्राईवर
सागर जिले के मालथौन में दाल से भरा ट्रक अण्डेला नदी के पुल से अनियंत्रित होकर गिर गया, जिससे ट्रक में भरी दाल की बोरिया नदी में बिखर गई। नदी में से बमुश्किल ट्रक के अंदर फंसे ड्राइवर को निकाला गया। पुलिस की तत्परता से ड्राइवर की जान बच सकी, गंभीर हालत में 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया
जानकारी के अनुसारये ट्रक बीना से दिल्ली राहर दाल भरकर जा रहा था अण्डेला नदी के पुल से ट्रक पुल से नीचे गिर गया हादसे की आवाज सुनकर लोग पहुच गए , रहवासियों द्वारा तत्काल डायल 100 और पुलिस थाना पुलिस को सूचना दी मौके पहुची पुलिस ने घटना का जायजा लिया। पुलिस ने तत्काल गंभीरता दिखाते हुए ट्रक के अंदर बुरी तरह से फंसे ड्राइवर को निकालने के लिए टोल प्लाजा मालथौन से हाइड्रा वाहन को बुलवाया जिसकी मदद से कढ़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को निकाला गया,
तत्काल घायल स्थिति में ड्राइवर को 108 एम्बुलेंस से सीएससी भेजा गया, जहां प्राथमिक के उपरांत जिला अस्पताल रेफर किया गया । थाना प्रभारी अशोक यादव ने बताया कि रविवार की रात्रि 10 बजे के लगभग परचून से भरा ट्रक अण्डेला पुल के नीचे गिरने की सूचना मिली।मौके तत्काल पुलिस बल के साथ पहुच गए थे