Sagar - आधे घंटे की बारिश से सड़कें बनी स्विमिंग पूल, बाजार हुआ पानी पानी, अगले 3 दिन अलर्ट
सागर जिले में बारिश का दौर जारी है। रविवार रात गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई। करीब 40 मिनट में दो इंच पानी गिरा, जो इस सीजन की एक घंटे में सबसे तेज बारिश रही। कटरा बाजार में दुकानों में पानी घुस गया, यातायात पुलिस चौकी के पास की सड़क तालाब बन गई। एलिवेटेड कॉरिडोर भी का बस स्टैंड वाला हिस्सा में पानी भरने से बाहर चालकों को सबसे अधिक परेशानी हुई वहीं इसके अलावा स्मार्ट सिटी के द्वारा एमएलबी स्कूल के पास और आधार संगीत महाविद्यालय के पास बनाई गई सड़क पर भी पानी भरा जो स्विमिंग पूल की तरह नजर आए, तो भाग्योदय हॉस्पिटल की पार्किंग में भी जलभराव हो गया।
गौरझामर, रहली, देवरी, बंडा समेत कई ग्रामीण इलाकों में भी अच्छी बारिश हुई। भू-अभिलेख कार्यालय के मुताबिक 1 जून से अब तक जिले में 263.2 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले साल इसी अवधि में 191.6 मिमी बारिश हुई थी। इस बार 37.4% ज्यादा पानी गिरा है।
प्रदेश में तीन स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय हैं। मौसम विभाग के साइंटिस्ट विवेक छलोत्रे ने बताया है कि यह इस सीजन का सबसे ताकतवर सिस्टम है। इसके चलते सागर जिले में अगले 4 दिन तक रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। सोमवार को भी जिले में बारिश की संभावना बनी हुई है। 9 जुलाई तक ऐसे ही मौसम बनी रहने के आसार हैं
इस समय सागर का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री और न्यूनतम 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।