सागर-दीनदयाल चौराहे पर हरियाली पर डाका, पेड़-पौधे चोरी करने लगे लोग ! | sagar tv news |
सागर शहर के सबसे व्यस्त दीनदयाल चौराहा — जो कि मुख्य बस स्टैंड के समीप स्थित है — वहां से लोग खुलेआम पेड़-पौधों की चोरी कर रहे हैं। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लगाए गए इन पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन की है, लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही से हरियाली पर अब आमजन ही हाथ साफ कर रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कुछ लोग रात के समय या सुबह-सुबह जब भीड़ कम होती है, तब पौधों को उखाड़कर बैग या गाड़ियों में भरकर ले जाते हैं। कुछ मामलों में लोग छोटे पौधों को अपने घरों में लगाने के बहाने चुरा ले जाते हैं।
यह नजारा ऐसे स्थान पर देखने को मिल रहा है, जो शहर की पहचान है और जहां से रोज हजारों लोगों की आवाजाही होती है।
नगर निगम और स्मार्ट सिटी प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं कि जब इतनी प्रमुख जगह से पौधे चोरी हो सकते हैं, तो बाकी क्षेत्रों में हरियाली की क्या स्थिति होगी? चोरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि लोग हरियाली को नुकसान न पहुंचाएं।